श्री बंशीधर नगर: अगर नारी शिक्षित रहेगी तो आने वाला भविष्य भी शिक्षित होगा: थाना प्रभारी
श्री बंशीधर नगर: युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र के द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत स्थानीय राजकीय कृत अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय श्री बंशीधर नगर में नारी शिक्षा विषय के ऊपर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी,जिसमें प्रथम स्थान प्रिया कुमारी गुप्ता पिता अयोध्या प्रसाद गुप्ता, वहीं द्वितीय स्थान शिवानी कुमारी पिता प्रदीप चंद्रवंशी एवं तृतीय स्थान खुशी कुमारी पिता रमेश प्रसाद ने प्राप्त की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बंशीधर नगर के थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि आज के समय में नारी शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है.अगर नारी शिक्षित रहेगी तो आने वाला भविष्य भी शिक्षित होगा.वहीं उपस्थित संस्था के स्वयंसेवक पीयूष चौबे ने नारी शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि अगर हमें अपने देश को प्रगति की ओर ले जाना है तो महिलाओं को शिक्षित करना होगा.इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सविता गुप्ता,शिक्षिका पूजा कुमारी,शिक्षक अकबर अली एवं युवा मंडल के सदस्य अखिल शुक्ला,रोशनी कुमारी,फौजिया सुहेल, खुशनुमा रानी सहित अन्य छात्राएं उपस्थित थीं.