भवनाथपुर: राजभाषा पखवाडा समापन पर सेल के प्रशासनिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन
भवनाथपुर : सेल भवनाथपुर- तुलसिदमार खदान मे हिंदी दिवस राजभाषा पखवाडा समापन पर सेल के प्रशासनिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया . राजभाषा के प्रयोग और प्रसार के लिए अनुकूल वातावरण निर्मित करने और कर्मचारियों एवं अधिकारियों को राजभाषा हिंदी के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 14 सितंबर से29 सितंबर तक लगातार हिंदी से जुडा कार्यक्रम होता रहा lसेल, भवनाथपुर- तुलसिदमार खदान के महाप्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अधिकारियों, कर्मचारियों ओर ठेका मजदूरों के लिए हिंदी स्लोगन, अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भवनाथपुर टाउनशिप स्थित डी.ए.वी पब्लिक स्कूल और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्राओं के लिए हिंदी निबंध हिन्दी का वर्तमान ओर भविष्य ओर हिंदी भाषण- आत्मनिर्भर भारत मे हिन्दी की भूमिका आदि प्रतियोगिताओं तथा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल सेल , भवनाथपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्कूल छात्रों को महाप्रबंधक मनोज कुमार के द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए।
इसमें खदान के कर्मचारी,ठेका कर्मचारी ओर स्कूल छात्रा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सेल, भवनाथपुर- तुलसिदमार खदान के कार्मिक ओर प्रशासन विभाग के सहायक प्रबंधक बुलु दीगल ने हिंदी दिवस तथा राजभाषा पखवाड़े अन्तर्गत सभी कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजन किया। कार्यक्रमों का आयोजन मे सेल, भवनाथपुर- तुलसिदमार खदान के सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार , प् भगवान पाणिग्राही,वित्त सहायक प्रबंधक श्यामल गांगुली,डी.ए.वी पब्लिक स्कूल के बरीष्ठ शिक्षक ओ पी सिंह ,प्रदीप कुमार बर्मा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ब्रजेश सिंह, शिक्षिका वीभा पाण्डेय की भरपूर सहयोग रहा
इसमें खदान के कर्मचारी,ठेका कर्मचारी ओर स्कूल छात्रा बड़ी संख्या में उपस्थित थे l