कांडी: बीएसएफ जवान संजीव कुमार दुबे की हुई मृत्यु, पिछले दो महीना से पीलिया रोग से थे ग्रषित
साकेत मिश्र
कांडी -थाना क्षेत्र के बलियारी गांव निवासी पूर्व शिक्षक राम नाथ दुबे के पुत्र व बीएसएफ के जवान 52 वर्षीय संजीव कुमार दुबे की मृत्यु 27 सितम्बर को हो गयी वे पिछले दो महीना से पीलिया रोग से पीड़ित थे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मृतक जवान का अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर गुरुवार को किया गया मृतक के बड़े पुत्र वरुण दुबे ने मुखाग्नि दी हजारीबाग से आई बीएसएफ जवानों की एक टुकड़ी अंतिम संस्कार में शामिल हुई जिसने राइफल से 21 फायर कर मृतक जवान को सलामी दी जवानों ने मृतक के पुत्र को तिरंगा प्रदान किये उक्त तिरेंगे में लपेट कर मृतक के शव को अंतिम संस्कार किया गया उक्त मार्मिक पल के अवसर पर सबो की आंखे नम हो गयी
मृत बीएसएफ के जवान संजीव कुमार दुबे आसाम में गुवाहाटी के कूच विहार में पिछले तीन वर्ष से पोस्टेड थे वे 1991 में बीएसएफ जवान के रूप में योगदान किये थे संजीव के दो पुत्र व एक पुत्री है अभी तक किसी की शादी नही हुई है मृतक का एक छोटा भाई जो दिल्ली में सी ए थे उनकी भी मृत्यु करोना काल में मृत्यु हो गयी थी अंतिम संस्कार के समय कई जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे