धुरकी:विधायक भानु प्रताप शाही के आश्वासन के बाद टाटीदीरी मे विवादित भुमि के लिए नाराज पुजा कमिटी के सदस्यों ने किया पुजा अर्चना
कृष्णा यादव
धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी गांव के युवा टाइगर क्लब व ग्रामीणो के द्वारा दुर्गापुजा के दौरान रामलीला मंच ड्रामा के लिए दान की गई भुमि से कब्जा हटाने के विवाद को गहराने के बाद बुधवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही टाटीदीरी पहुंचे और विवादित भुमि से कब्जा हटाने के लिए आक्रोशित पुजा कमिटी के अध्यक्ष सदस्य से बातचीत कर नाराज कमिटी के सदस्य व ग्रामीणो को उक्त भुमि का मामला शीघ्र रफा-दफा करने के आश्वासन के बाद कमिटी के लोग व ग्रामीण विधायक की बातों को मान गए, इसके बाद पूजा समिती के सदस्य व ग्रामीणो के साथ विधायक ने नवरात्र के तिसरे दिन सीओ थाना प्रभारी कमिटी के अध्यक्ष सदस्य ग्रामीण सबके साथ पुजापाठ किया। इधर इससे पुर्व झामुमो युवा नेता ताहिर अंसारी, जदयु के रविप्रकाश डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी सीओ अरूण कुमार सिंह व थाना प्रभारी सदानंद कुमार के द्वारा आक्रोशित पुजा कमिटी व ग्रामीणो को पुजापाठ करने के लिए तीन घंटे तक अथक प्रयास करते हुए समजाने के बाद भी उक्त कमिटी के लोग व ग्रामीण अपनी मांग को मनवाने के लिए अड़े हुए थे, वहीं डीएसपी सीओ थाना प्रभारी के द्वारा आग्रहपूर्वक समझाने और शीघ्र विवादित भुभि का मामला रफा-दफा करने के लिए कहा गया लेकिन इसके बाद भी पूजा कमिटी व ग्रामीण नही माने थे। इसके बाद अंततः क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही शाम को चार बजे टाटीदीरी गांव पहुंचे और उक्त लोगो से पुरी घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद अंततः पुजा कमिटी के सदस्य और ग्रामीणो ने विवादित भुमि का कारण सीआइ विभुती नरायण सिंह के करतूत को बताकर उजागर किया, इसके बाद विधायक शाही सीआइ पर बिफर पड़े और पुजा कमिटी व ग्रामीणो को सीआइ पर कार्यावाई कराने के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद विधायक शाही ने पुजा कमिटी के सदस्य और ग्रामीणो के साथ पंडाल व मंदिर मे पुजा अर्चना किया और कहा की भुमि विवाद के लिए देवी देवताओ का पुजापाठ नही करना आस्था व धर्म के लिए कहीं से भी उचित नही है। इस दौरान सीओ अरूण कुमार सिंह थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पुजा कमिटी के अध्यक्ष अखिलेश पासवान विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता, मंडल महामंत्री मंगल यादव, मनोज सिंह बीडीसी सुरेंद्र साव पंकज गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।