Advertisement

धुरकी मे बीससुत्री की बैठक मे निर्धारित समयानुसार नहीं उपस्थित हुए एक भी कर्मी, अध्यक्ष एक घंटे के बाद मिटिंग हाॅल से निकले बाहर

Share



कृष्णा यादव


धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड कार्यालय मे पुर्व निर्धारित समयानुसार गुरुवार को बीससुत्री कार्यान्वयन समिती की बैठक मे निर्धारित समयानुसार दोपहर 12 बजे से लेकर एक बजे तक बीससुत्री अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी मिटिंग हाॅल से अकेले बैठकर और एक घंटे तक इंतजार करने के बाद और किसी भी प्रखंड कर्मी के उपस्थित नही रहने के कारण मिटिंग हाॅल से बाहर निकल गए। बीससुत्री अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव ने बताया की बीडीओ द्वारा प्रखंड कार्यालय से ज्ञापांक 1088/दिनांक 24.09.2022 को पत्र निर्गत कर आज की तारीख मे बैठक निर्धारित की गई थी, लेकिन बैठक मे 12 बजे से लेकर एक बजे तक एक भी प्रखंड कर्मी उपस्थित नही हुए थे। इधर बीडीओ अरूण कुमार सिंह दशहरा पर्व के मद्देनजर विधी व्यवस्था संधारण के लिए एसडीएम के द्वारा अनुमंडलीय बैठक मे सभी सीओ बीडीओ को बुला लेने के कारण उपस्थित नही हो पाए। वहीं इधर बीससुत्री अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधी व बीससुत्री सदस्य विमला देवी ने कहा की वे लोग बैठक मे पत्र के अनुसार 12 बजे से लेकर एक बजे तक मिटिंग हाॅल मे बैठकर इंतजार करते रह गए लेकिन बीडीओ के अलावा भी कोइ कर्मी मिटिंग मे उपस्थित नही हुए। बीससुत्री अध्यक्ष ने कहा की धुरकी प्रखंड के कर्मी बीडीओ से उपर के अधिकारी बन गए है॔। वहीं इधर बीससुत्री अध्यक्ष जब मिटिंग हाॅल से बाहर निकले तब सभी सभी प्रखंड कर्मी मिटिंग हाॅल मे प्रवेश किए इसके बाद बीडीओ भी अनुमंडल कार्यालय से मिटिंग समाप्त होने से पुर्व बीससुत्री की बैठक मे शामिल होने के लिए पहुंच चुके थे और बीससुत्री अध्यक्ष को स्वयं फोन कर बैठक करने के लिए बोले भी लेकिन बीससुत्री अध्यक्ष किसी व्यक्तिगत अथवा नाराज होकर बाहर चले गए थे।

बीडीओ ने बताया की अनुमंडल कार्यालय मे दुर्गापुजा के लिए विधी व्यवस्था संधारण हेतु एसडीएम के द्वारा बैठक किया गया था जिसमे अनुमंडल के सभी सीओ बीडीओ शामिल हुए थे, बीडीओ ने कहा उन्होने स्वयं इस बैठक के लिए पत्र निर्गत कर सबको सुचना दिए थे, लेकिन क्षेत्र मे दुर्गापुजा को लेकर शांति भंग ना हो इसके लिए जिला व अनुमंडल प्रशासन पुरी तरह से एलर्ट मोड है जिसके कारण बैठक मे ससमय उपस्थित नही हो पाए। बीडीओ ने कहा की अगली बार पुनः बीससुत्री की बैठक के लिए तिथी निर्धारित किया जाएगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!