बिशुनपुरा । गढ़वा । वर्षो से चली आ रही देवीधाम विवाद को लेकर दोनों समुदाय में बनी सहमति

अभय कुमार गुप्ता
बिशुनपुरा । गढ़वा। थाना क्षेत्र के पतिहारी देवी धाम को लेकर चल रहे वर्षो से विवाद को लेकर 28 सितंबर दिन बुधवार को दोनों समुदाय के लोगो के साथ जिला परिसद सदस्य शम्भू राम चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक की गई। उपस्थित पांचो ने यह निर्णय लिया कि धाम का जो स्थल है उसक चारो तरफ मुस्लमान भाई लोग का घर है अगर हिन्दू रिति रिवाज में देवी स्थान को दूसरे स्थान पर बैठाया जा सकता है तो विद्वानों से सलाह मशविरा कर धाम को हस्तानन्तर किया जाएगा। जिस हिसाब से पूर्वज पहले धाम पर पूजा पाठ किया करते थे उसी के अनुरूप पूजा पाठ किया जाएगा। जब धाम हस्तानन्तर होगा तो एक कठा जमीन इस्लाम मियां वैगरह देंगे। अगर विद्वानों के कहे अनुसार अगर धाम नही हटाया जा सकता तो धाम उसी स्थान पर रहेगा एवं जिस हिसाब से पूर्वजों द्वारा पूजा पाठ किया जाता था उसी अनुसार पूजा पाठ किया जाएगा। दोनो पक्षो ने अपनी अपनी सहमति से हस्ताक्षर नुमा कागजात तैयार किया कि भविष्य में कोई परेशानी न हो। पहले पक्ष में छकौड़ी ठाकुर, जितेंद्र रजवार, उमेश ठाकुर, आदित्य ठाकुर, लक्ष्मण पासवान वैगरह दूसरे पक्ष में इस्लाम सेख, तौफीक अंसारी, असरफ अंसारी, नुसार, सदाम अंसारी,अख्तर अंसारी, परवेज अंसारी वैगरह ने इस बात पर सहमति जताई। बैठक में पंचगण जिला परिसद सदस्य शम्भू राम चन्द्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि मुना अंसारी, बलिराम सिंह, आलम अंसारी, अब्दुल लतीफ, सुरेश राम, हसमत अली, हरदेव सिंह, मुंद्रिका यादव, हिरामन यादव, मनोज यादव, गणपत साव, रामनाथ यादव, सदेनन्द रजवार उपस्थित थे।