Advertisement

धुरकी: युवा कांग्रेस कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष का चयन

Share

धुरकी । गढ़वा । धुरकी प्रखंड के कांग्रेस कमिटी के और युवा कांग्रेस कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष का चयन बुधवार को कार्यालय मे किया गया.इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष के पद पर अरविंद कुमार यादव एवं युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष इकलाख अंसारी को बनाया गया है. इस दौरान दोनो नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्ष को बीससुत्री अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने अपने कार्यालय मे फुल माला पहनाकर स्वागत करने के बाद सम्मानित किया. इस दौरान बीससुत्री अध्यक्ष ने कहा कि ये दोनो पार्टी के विश्वसनीय कार्यकर्ता है. और पार्टी ने इनपर भरोसा जताया है. वहीं दोनो नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्षों ने कहा है कि हमदोनो को पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौपा है उसे हम पुरी इमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए मेहनत करेंगे. नवनिर्वाचिक प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जो भी समस्या होगा निष्ठा पूर्वक निदान करने का काम करेंगे हर गरीब के साथ हैं कोई गरीब ग्रामीण किसी प्रकार का समस्या लेकर के मेरे पास जो आते हैं उसका हम निदान करने का भरपूर प्रयास करेंगे जो मेरा पद मिला है उसका सभी को आभार प्रकट करते हैं दौरान सदर पंचायत के मुखिया महबूब अंसारी, साबीर अंसारी, विमला देवी, अख्तर अंसारी, रफीक अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!