भवनाथपुर: गुटखा बिक्री के खिलाफ भवनाथपुर में चला छापेमारी अभियान
भवनाथपुर : श्रीबंशीधर नगर एसडीओ आलोक कुमार के निर्देश पर भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो ने गुटखा बिक्री के खिलाफ छापामारी अभियान बुधवार को भवनाथपुर एवं टाउनशिप में चलाया गया । भवनाथपुर में आधा दर्जन दुकानों में छापेमारी कर करीब 10 बोरा गुटखा जब्त किया हैl छापामारी टाऊनशिप के दुकानों से शुरू हुआ जहाँ से खुला गुटखा मिले जिसके बाद भवनाथपुर के सुधीर गुप्ता के दुकान में छापेमारी करने पर एक बोरा गुटखा जब्त हुआl अजय गुप्ता के दुकान में छापेमारी करने पर गुटखा नही मिला। जिसके बाद भवनाथपुर बाजार स्थित मनोज गुप्ता के दुकान में छापेमारी किया जहां से भरी मात्रा में 8 बोरा विमल गुटखा एवं 1 बोरा शुध पल्स गुटखा जब्त हुआ। बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि छापामारी श्रीबंशीधर नगर एसडीओ के निर्देश पर किया जा रहा है राज्य मे गुटखा पान मसाला बंद है ऐसे में गुटखा, पान मसाला को बेचना करनून जुर्म हैl कहा कि इस बार दुकानदारों को जुर्माना किया जा रहा है लगर दुबारा गुटका बेचते हुए पकड़ाए गे तो केस दर्ज किया जाएगा l छापामारी दल में थाना के एस आई कुंदन यादव, पंचायत सेवक अजित सिंह, विष्णु प्रसाद, राजगीर राम, सतीश सिंह, अशोक कुमार यादव, श्रम मित्र नागेंद्र शर्मा सहित पुलिस के जवान सामिल थे।