मुजफ्फरनगर: राकेश टिकैत पहुंचे मुजफ्फरनगर, बोलें: श्री राम के जीवन पथ पर सभी को चलने की जरूरत
नितिन शर्मा
मुजफ्फरनगर : श्री रामलीला कमेटी रामपुरी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी राकेश टिकैत (राष्ट्रीय प्रवक्ता) भारतीय किसान यूनियन पहुंचे. उक्त मौके पर उन्होंने फीता काटकर व प्रभु गणेश, प्रभु श्रीराम व रामायण जी की आरती कर श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ कराया.रामपुरी में रात्रि में धनुष यज्ञ की बहुत ही सुंदर लीला का वर्णन किया गया और प्रभु श्री राम में माता जानकी का विवाह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया गया.
वहां मौजूद लोगों ने प्रभु श्री राम जय माता जानकी का जोर शोर से जय घोष किया और वातावरण आनंद में हो गया.फिर बहुत ही मनमोहक और रोमांचकारी लक्ष्मण परशुराम संवाद मंच पर कलाकारों द्वारा दिखाया गया.परशुराम के रोल में अमरीश पांडे व लक्ष्मण के रोल में हर्षित चौरसिया ने अभिनय निभाया और बहुत ही सुंदर लीला का दर्शन दर्शकों को कराया प्रभु श्री राम जी के अभिनय में सचिन धीमान व माता जानकी जी के अभिनय में श्याम त्यागी ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति सबके सामने मंचित की.इस अवसर पर चौधरी राकेश टिकैत जी ने रामलीला कमेटी व प्रभु श्री राम के विषय में बहुत सारी बातें कहीं.उन्होंने कहा कि पहले भी वह इसी मंच पर रामलीला के समय आए थे और इस बार दोबारा सौभाग्य प्राप्त हुआ.उन्होंने प्रभु श्री राम के जीवन पथ पर सभी को चलने के लिए कहा और श्री रामलीला कमेटी और रामपुरी के सभी नागरिकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सब लोग बधाई के पात्र हैं.जिस तरह से कमेटी बड़ी मेहनत के साथ इस कार्य को कराती है.यह बड़ी प्रशंसा का कार्य है.इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष रामलीला कमेटी के साथ नितिन बालियान, देवदत्त शर्मा, दिवाकर त्यागी, डॉ एसके गौतम,नरेंद्र ठाकुर,आदित्य धीमान, चंदू विकासना, ज्ञान रवि धीमान, वासु पांचाल, राहुल चेतन, पांचाल विकास, नाज्ञान,दिनेश ठाकुर, उधम सिंह, सक्षम त्यागी,शौर्य सिंह, अक्षित सिंह, सत्यम त्यागी, शिवम त्यागी, गगन जिंदल, बिट्टू काला, नीतू कश्यप,नितिन सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे.