सगमा: थाना प्रभारी ने किया फीता काटकर ड्रामा कार्यक्रम का शुभारंभ
श्यामबच्चन यादव
सगमा: प्रखंड अंतर्गत शारदा गांव में मंगलवार को मां शारदे युवा क्लब के तत्वधान आयोजित ड्रामा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ड्रामा का शुभारंभ धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार मुखिया कलावती देवी, पंचायत समिति सदस्य ममता देवी, मुखिया पति राजेंद्र राम पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजू रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस दौरान पूजा कमेटी के सदस्यों ने थाना प्रभारी को श्री बंशीधर जी का तस्वीर भेंट कर अंग वस्त्र एवं डायरी देकर सम्मानित किया। उस मौके पर थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने लोगों को शुभकामना देते हुये शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम आनंद लेने एवं दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन होने से आपसी सौहार्द बढ़ता है।
थाना प्रभारी कहा कि ग्रामीणों के द्वारा अपने अंदर कला को दिखाने निखारने का समय मिलता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा। कहा कि शांति तरीके से दुर्गा पूजा मनाने के लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटा तत्पर है कहीं भी अशांति फैलाने वाले को खिला पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा भी लिया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह का अफवाह पर ध्यान नहीं दें, इस समय कई प्रकार का क्षेत्र में अफवाह सुनने का मिल रहा है लेकिन मगर सच्चाई कुछ नहीं हैं। इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजू रंजन कुमार करमचंद बैठा, झूलन बैठा, नागेंद्र पाण्डेय, धर्मेंद्र पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, मंदीप सिंह, रवि कुमार बैठा, दिलीप बैठा, आलोक बैठा, महेंद्र बैठा सहित बड़ी संख्या में पूजा कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।