श्री बंशीधर नगर: जय बजरंगबली क्लब नरखोरिया खुर्द में श्री कृष्ण लीला धारावाहिक का थाना प्रभारी ने फीता काट कर किया शुभारंभ
श्री बंशीधर नगर: प्रखंड अंतर्गत हुलहुला खुर्द पंचायत के नरखोरिया खुर्द शिव मंदिर के प्रांगण में जय बजरंगबली क्लब के तत्वाधान में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण लीला सीरियल का शुभारंभ थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार,क्लब के अध्यक्ष सूर्य देव मेहता,मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद, विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उक्त मौके पर थाना प्रभारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने धर्म को बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना अच्छी बात है. उन्होंने कमेटी के लोगों को शुभकामना देते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार से कार्यक्रम करते रहे.जिससे कि समाज में एकजुटता बनी रहे.
क्लब के अध्यक्ष सूर्य देव मेहता ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण लीला सीरियल ग्रामीणों के बीच दिखाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि ऐसा भक्ति सीरियल देख कर धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि बिरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मां दुर्गा सभी लोगों को आगे बढ़ने की शक्ति दे.
मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष कुलदीप मेहता, सचिव वीरेंद्र मेहता,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, संयोजक जय प्रकाश कुमार,छोटन मेहता,अवध गिरी, राजू मेहता, अभय अभय, चंदन मेहता, ओम प्रकाश मेहता, कुलदीप राम, बबलू मेहता, भूखन मेहता, अशर्फी मेहता, मुनेश्वर मेहता, रामप्रीत मेहता, जितेंद्र मेहता,नागेंद्र मेहता, श्यामा मेहता, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।