भवनाथपुर: आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास
भवनाथपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के भवनाथपुर गांव के ढिकुलिया टोला में प्रखण्ड प्रमुख शोभा देवी,मुखिया बेबी देवी एवं बीडीसी चन्दन कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बन जाने से टोला के छोटे- छोटे बच्चों के पढ़ाई करने में सुविधा होगी, वहीं आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण किया जा रहा है । भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी ने कहां कि ढिकुलिया टोला आदिवासी बाहुल्य टोला है ।यहां आंगनबाड़ी भवन नहीं रहने के कारण पांच वर्ष के छोटे बच्चों को नियमित पोषाहार और नर्सरी की पढ़ाई सुव्यवस्थित ढंग से नहीं हो पाती थी। इस मौके पर पंचायत सेवक अजित सिंह, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चंदन ठाकुर, छोटन सिंह, राकेश रवि, कौशल कुमार सिंह, प्रदीप बैठा,जोखु सिंह, रामशंकर मेहता, दीपक वर्मा,अजित यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।