बिशुनपुरा । गढ़वा । पेंशन पाने के लिए दस साल से भटक रही बुजुर्ग महिला परेशान

अभय कुमार गुप्ता
बिशुनपुरा । गढ़वा । प्रखंड के वृद्धों को पेंशन योजना का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है। कोई 10 साल से पेंशन राशि के लिए भटक रहा है तो कोई पेंसन से नाम हट जाने से परेशान है। जिनको पेंसन मिलता था उन वृद्धों को परिवार के सदस्य का सहारा नहीं मिल रहा है। वे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। प्रशासन एक ओर पेंशन राशि के माध्यम से वृद्धों को सहायता देने का दावे तो कर रहा लेकिन वास्तविक स्थिति कुछ और ही दिख रही है।

प्रखंड के चक्कर लगा रही बिशुनपुरा पंचायत की 75 वर्षीय वृद्ध महिला मनवा देवी ने बताया कि घर में कमाय वाला कोई नइखे पति के मृत्यु हो गइल बा हमर कोई बाल बाचा नइखे दस साल से दउड़त ही हमरा पेंसन नइखे मिलत बाबू कोई नइखे सुनत। इनकी बातों को सुन किसी का दिल पिघल जाएगा साहब।मनवा देवी कुछ काम कर नहीं पाती खाना भी अगल बगल के लोगो से भीख मांगकर खाती है। घर के आसपास के लोगो ने बताया कि इनके पति की मृत्यु लगभग पांच वर्ष हो चुका है इनका कोई सहारा नही है। हमलोग कई बार इनका पेंसन कराने के लिए फार्म दिए लेकिन आज तक इनको पेंसन का लाभ नही मिल पाया।