कांडी: महावीर मन्दिर के प्रांगण से माता रानी के भक्तों ने निकाली भव्य कलश यात्रा
साकेत मिश्र
कांडी: गढ़वा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित देवी धाम व बाजार स्थित महावीर मन्दिर के प्रांगण से माता रानी के भक्तों ने सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली इस दौरान डीजे की धुन पर झूमते हुए सभी श्रद्धालु माता रानी के जयकारे लगा रहे थे। कलश यात्रा में सामिल श्रधालूओं ने पैदल यात्रा तय कर डूमरसोता गांव के समीप बह रही सोन नदी पहुंच कर अपनी अपनी कलश में जल भरा महावीर मन्दिर के पुजारी हरिहर पंडा द्वारा मंत्रोचारण कर सभी कलशधारियो की कलश में अभिमंत्रित जल भरवाया गया इसके बाद सभी श्रद्धालुओ ने अपने हाथ में कलश लिए पूजा पंडाल में स्थापित किया बड़ी बात तो यह की कांडी पञ्चायत मुखिया विजय राम ऊप मुखिया दिलीप राम पञ्चायत समिति सदस्य ममता देवी ने भी कलश यात्रा में सामिल हुए साथ ही उक्त सभी जनप्रतिनिधियों ने कलश में अभिमंत्रित जल भरा कलश यात्रा में पञ्चायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार राम, महावीर मन्दिर पूजा समिति का अध्यक्ष विजय कुमार,कोशाध्याक्छ प्रदीप कुमार,सचिव रत्नेश कुमार, विश्वनाथ साहू,विवेक कुमार,आकाश कुमार, शिपु राजा,देवी मन्दिर पूजा समिति का अध्यक्ष विनोद मेहता,सुदामा मिस्त्री सहित कई सदस्य व श्रद्धालु शामिल थे।