कांडी:नवयुवक संघ कमिटी के तत्वाधान में भव्य कलश यात्रा निकाली गई
साकेत मिश्र
कांडी/गढ़वा: प्रखंड छेत्र अंतर्गत घोड़दाग गांव से नवयुवक संघ कमिटी के तत्वाधान में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसका नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधी लालू यादव कर रहे थे। डीजे साउंड पर बजते माता रानी की मधुर संगीत पर झूमते श्रद्धालुओं ने पैदल यात्रा तय कर सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पहुंचा इस दौरान युवाओं युवतियों महिलाओं व पुरुषों ने माता रानी की भागती को लेकर बेहद उत्सुकता देखी गई इस कलश यात्रा में कुल 51 कलाशधारियों ने भाग लिया झरना के नीचे बहती पवित्र पंडी नदी से सभी कलाशधारियो में जल भरा जहां विद्वान पंडित बैजनाथ मिश्र के द्वारा मंत्रोचारन कर सभी श्रद्धालुओं की कलश में अभिमंत्रित जल भरवाया गाया मुख्य यजमान के रूप में अजय प्रजापति व उनकी पत्नी चम्पा देवी थे इसी प्रकार शिवपुर, खुठेरिया,देवडीह,सनपुरवा,घोड़दाग सहित विभिन्न गांवों के लोगों ने भी सतबहिनी कलश यात्रा निकाली कलश में अभिमंत्रित भरा गया व पूजा पंडाल में कलश स्थापित की गई इस दौरान माता रानी की जयकारों से वातावरण गुंजमान हो रहा था। वहीं प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पहुंचा भीड़ की देखभाल व नियंत्रण झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड सतबहिनी के कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह कर रहे थे। श्री सिंह ने बताया की कोरोना विश्व व्यापी महामारी के बाद पहली बार सतबहिनी झरना तीर्थ व पर्यटन स्थल पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली कांडी प्रखंड के बिभीन गावों में सभी दुर्गा पूजा पंडालों में शारदीय नवरात्र कि प्रथम दिन को मां शैल पुत्री की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई मगंलवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी कलश यात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष बबलू यादव,सचिव उपेंद्र यादव,कोसाध्यक्छ रौशन कुमार गुप्ता व अमित कुमार, रबी कुमार प्रजापति,सोनू यादव, योगेंद्र यादव,प्रदीप यादव,रामप्रवेश यादव,अरुण साह,विमलेश कुमार यादव, ओम प्रकाश प्रजापति सहित अन्य सदस्य व श्रदालु सामिल थे।