रमना: नवरात्रि पूजा के पहले दिन से ही कलश स्थापना कर पूजा पाठ शुरू
रमना
प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवो में माँ दुर्गा नवरात्रि पूजा के पहले दिन से ही कलस स्थापना कर पूजा पाठ शुरू कर दी गई है.
वही प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री सीताराम मानस मंदिर में स्थापित रामदरबार पूजा का कलस यात्रा के साथ पूजा पाठ कलश यात्रा के बाद शुरू कर दी गई है.जिसमे सुबह सेकड़ो श्रद्धलुओं के द्वारा स्थानीय सुखड़ा नदी से जल लाकर मंदिर स्थित रामदरबार में स्थापना की.इस मौके पर पूरे रास्ते जय श्री राम,जय हनुमान से पूरा गुंजयमान रहा.इसके बाद से ही पंडित अखलेस्वर पाठक के नेरत्तित्व में नवापारायन यज्ञ कराया जा रहा है.इस कार्य को सफल बनाने में स्थानीय कमिटी के द्वारा सरहनीय योगदान दिया जा रहा है.वही बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में पंडित रामचंद्र मिश्र के तत्वधान में कलश स्थापना कर पूजा पाठ शुरू कर दिया गया है.इसी तरह कर्णपुरा पंचायत के सिद्धि गांव में टिवंकल क्लब,बहियार कला देवी मंडप कमिटी के तत्वधान में स्थानीय देवी धाम के प्रांगण में माँ दुर्गा के प्रतिमा के साथ कलस स्थापना कर पूजा शुरू कर दी गई है.इस से पहले सेकड़ो श्रद्धलुओं के द्वारा कलस यात्रा निकाली गई जो सुखड़ा नदी से जल लाकर पूजा स्थल पर स्थापित किया गया.