भवनाथपुर :व्यवसायिक संघ ने किया शोक सभा का आयोजन
भवनाथपुर : सोमवार को भवनाथपुर व्यवसायिक संघ के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार रविवार को टाउनशिप से भवनाथपुर आने के क्रम में रामप्रसाद होटल के संचालक रामप्रसाद का एक्सीडेंट हो गया था तथा हॉस्पिटल जाते वक्त उनकी मौत हो गई थी.वही शिवपूजन फ्युल पेट्रोल पंप के कर्मी प्रकाश गुप्ता का सड़क दुर्घटना में रांची मे इलाज के दौरान मौत हो गई थी तथा टाउनशिप के वीरेंद्र सोनी की मृत्यु हो गई थी. इस उपलक्ष में व्यवसाई के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया था. इस मौके पर अध्यक्ष नितेश कुमार गुप्ता सचिव नवल किशोर गुप्ता सहित सदस्यों ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी मृतक के परिवारों के साथ व्यवसायिक संघ खड़ा है. मौके पर सुनील मेहता,सुनील सोनी, सतेंद्र गुप्ता,अंचल ठाकुर, जितेंद्र गुप्ता,अजय प्रसाद सहित अन्य व्यवसाई उपस्थित थे.