Advertisement

श्री बंशीधर नगर: गांव में चिकित्सा व्यवस्था भगवान भरोसे

Share



श्री बंशीधर नगर : सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने का लाख दंभ भरे, लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं दिखता। ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्था आज भी भगवान भरोसे है।

यहां ग्रामीण क्षेत्रों में जिनकी प्रतिनियुक्ति है उनसे अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी ली जा रही है। लिहाजा ग्रामीण क्षेत्रों की चिकित्सा व्यवस्था झोला छाप डॉक्टरों पर निर्भर है।

सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की नियुक्ति की है। जिसके तहत श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पांच सीएचओ की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जानकारी के अनुसार सीएचओ दिनेश मीणा को नगर ऊंटारी प्रखंड के एचडब्लूसी हुलहुला, शांति लता को एचडब्लूसी हलिवन्ता कला, एकता को आदिवासी बाहुल्य एचडब्लूसी गरबांध, सोनम कुमारी को रमना प्रखंड के सुदूरवर्ती सपही में एवं प्रेमा लकड़ा को विशुनपुरा प्रखंड के एचडब्लूसी पिपरी कला में प्रतिनियुक्त किया गया है।

दिनेश मीणा को छोड़ कोई सीएचओ एचडब्ल्यूसी में ड्यूटी करने नहीं जाता। सभी अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी कर रहे हैं। एचडब्ल्यूसी में ताला लटका हुआ है। एचडब्ल्यूसी में प्रतिनियुक्त सभी सीएचओ अनुमंडल अस्पताल परिसर में बने आवास में अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं।

क्या कहती हैं डीएस

डीएस डॉ सुचित्रा कुमारी ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण सीएचओ से ड्यूटी कराया जा रहा है।

क्या कहते हैं सीएस

जिले के सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह ने कहा कि सीएचओ को प्रतिनियुक्त किये गये एचडब्ल्यूसी में ड्यूटी करना है। अगर अनुमंडल अस्पताल में वे लोग ड्यूटी कर रहे हैं तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!