खरौंधी: कुर्मी महासभा इकाई गढ़वा के तत्वधान में बैठक का आयोजन
खरौंधी : प्रखंड में कुर्मी महासभा इकाई गढ़वा के तत्वधान में एक बैठक का आयोजन ग्राम चौरिया में ए पी ए डी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया.जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कुर्मी महासभा के जिला संयोजक सह पूर्व उप प्रमुख गोरख नाथ चौधरी की उपस्थिति में हुई.बैठक में संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि आज कुर्मी समाज में बहुत सरा कुर्तिया है इसको दूर करना बहुत जरूरी है.आज बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान तथा जिला सम्मेलन करने पर बल दिया गया गढ़वा जिला में अगामी दिसंबर माह में जिला स्तर पर एक विशाल कुर्मी महासभा का सम्मेलन होने जा रहा है.इसमें जिले के सभी प्रखंडों में एक माह के अंदर प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया जना है.साथ ही सभी को अपने अपने गांव में कुर्मी महासभा का बैठक कर कुर्मी समाज को संगठित करना है ताकि राजनीतिक चेतना हो तथा समाज आगे बढ़े सभी समाज के लोग अपने अपने बच्चो को शिक्षा पर जोर दे.ताकि समाज आगे बढ़े.इस मौके पर पर शिव कुमार चौधरी, मदन पटेल, उप मुखिया सूर्य देव चौधरी, धनंजय पटेल, अमरदेव पटेल, शोभनाथ पटेल, यमुना चौधरी, श्यामलाल चौधरी, अशोक चौधरी, अंतू पटेल, नागनाथ चौधरी, अजय कुमार चौधरी, चंदेश पटेल, सुनील चौधरी, चंद्रमन अशोक चौधरी,विजय चौधरी, चंदेश पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.