भवनाथपुर: घरों का गंदा पानी बहने से मुख्य सड़क पर तालाब जैसा बना नजारा
भवनाथपुर :प्रखंड़ के खरौंधी रोड के मुख्य पथ पर घरों का गंदा पानी बहने से मुख्य सड़क पर तालाब जैसा नजारा बना हुआ है। घरों से निकलने वाला गंदा व दूषित पानी राहगीरों की परेशानी का सबब बनता जा रहा है।
पिछले कई वर्षों से सड़क पर घरों का गंदा पानी बह रहा है। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस समस्या से लोगों को निजात नही मिल पा रहा है l मुख्य सड़क के किनारे काफी संख्या में घर हैं। ऐसे में गंदा पानी से कई महीनों से समस्या होने से लोग खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने विधायक, मुखिया, सहित कई जनप्रतिनिधियों के साथ ही शासन-प्रशासन से भी इसकी कई बार शिकायत की है, लेकिन इसका हल नहीं निकल रहा है। घरों का गंदा पानी सड़क पर जमा होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है। इस कारण इलाके में मच्छर भी काफी बढ़ गये हैं। भवनाथपुर पंचायत के उप मुखिया शमलेश रावत, पंकज यादव,जितेंद्र कुमार, उमेश कुमार, सुनील कुमार ने बताया कि इस मार्ग पर चलना मुश्किल है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर जलजमाव होने का कारण नाली निर्माण नही होना बताया जाता है।