कांडी: बड़ी मात्रा में अवैध शराब पुलिस ने किया नष्ट
साकेत मिश्र
कांडी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बनाए जाने वाला जावा महूआ किया नष्ट.बताते चलें की रविवार को कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी को गुप्त सूचना के अधार पर मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर, बनकट तथा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडीपुर ,
गांव में अबैध रूप से शराब बनाने की कार्य की जा रही है मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कांडी के द्वारा एसआई सुमन कुमार और पुलिस बल के द्वारा एक टीम बनाकर सुंडीपुर,नारायणपुर, व बनकट गांव में लालमुनि चौधरी , रमेश चौधरी , सागर साव, जुगनी राम , मुखदेव चौधरी सहित 10 से 12 घरों में छापामारी कर लगभग 100 किलो जावा महुआ बरामद कर नष्ट किया गया.मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया की यहां अवैध रूप से महुआ के जावा से दारू बनाया जाता है.कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी जगहों पर कांडी पुलिस के द्वारा लगातार अवैध दारू के विरुद्ध छापामारी चल रहा है.थाना छेत्र में अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.