गढ़वा: पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के कार्यों को अपना बताने के अलावा वर्तमान जनप्रतिनिधि ने एक भी कार्य नहीं किया
कन्हैया चौबे
पत्रकारों के सवाल के जवाब में गढ़वा भाजपा के मीडिया प्रभारी विवेकानंद तिवारी ने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर दास की सरकार में गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की अनुशंसा एवं अथक प्रयास से परसाहा मोड़ से रवाना- बौलिया-रंका-असेया होते हुए भैरवा तक एवं चिनियां-रंका होते हुए कधवा मोड़ सड़क को ग्रामीण विकास विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करवाया गया था। उक्त दोनों सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने की ओर अग्रसर था लेकिन सत्ता बदल गई और निर्माण कार्य बाधित हो गया।
आज पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के कार्यकाल में ही स्वीकृत सड़क चिनिया-रंका-कधवा मोड़ का कार्य तो प्रारंभ हुआ है लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं की कमीशनखोरी के चलते परसाहा मोड़ से रवाना- बौलिया-रंका-असेया होते हुए भैरवा तक सड़क निर्माण का कार्य आज भी बाधित है। जिसके चलते करीब 2 दर्जन गांव के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज स्थिति ऐसी हो गई है कि उक्त सड़क पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। लेकिन गढ़वा के वर्तमान जनप्रतिनिधि सह मंत्री को आमजनों परेशानियों से कोई वास्ता नहीं है।
मीडिया प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के शासनकाल में गढ़वा विधानसभा में हजारों किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया गया था। पूरे विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया गया था ताकि किसी को भी आवागमन में परेशानी ना हो लेकिन आज वर्तमान विधायक सह मंत्री के दौर में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में विकास का हर काम ठप पड़ा हुआ है। स्थानीय जनप्रतिनिधि सिर्फ पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी जी के कार्यों को अपना बताकर गढ़वा की जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। अपने 3 साल के शासन काल में वर्तमान जनप्रतिनिधि के द्वारा सिर्फ पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के द्वारा किए गए कार्यों एवं मोदी सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को अपना बताकर झुठा वाहवाही लूटने के अलावा एक भी विकास कार्य नहीं किया गया है।