धुरकी: युवा टाइगर क्लब इस बार नही मनायेगा दुर्गा पूजा
कृष्णा कुमार यादव
धुरकी । गढ़वा । धुरकी अंचल क्षेत्र के टाटीदीरी गांव के युवा टाइगर क्लब के पुजा कमिटि के लोगो ने इसबार दशहरा पुजा नही करने का निर्णय लिया है। जिसकी लिखित शिकायत आवेदन के माध्यम से गढ़वा उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी बंशीधरनगर को भी सुचना देने की बात कही गई है। उल्लेखनीय यह है की टाटीदीरी मे मुख्य चौराहा के निकट मंदिर के सामने तीन डीसमील भुमि बहुत पहले अनुदान मे गांव के ही पुजा कमिटी को मिली थी। उक्त भुमि को गांव के ही शंभु प्रसाद गुप्ता के द्वारा कब्जा कर भवन का निर्माण कर दिया गया है। वही इसकी शिकायत पुजा कमिटी के अलावा ग्रामीणो ने अंचल कार्यालय धुरकी मे दिया था इसीके आलोक मे अंचल निरीक्षक विभुति नारायण सिंह एवं अमीन इकबाल अंसारी उक्त भुमि की मापी करने गए थे। वही जिस भुमि मे मकान का निर्माण किया गया है इसी के अंदर सार्वजनिक कुप भी है और मकान के अंदर है। वही मापी करने गए अंचल निरीक्षक एवं अमीन से ग्रामीणो ने यह कहा की दरवाजे का ताला व कुंडी तोड़कर उक्त भुमि मे कुआ को मुक्त किया जाए ताकि आसपास के लोगो को पानी लेने और भरने मे सुविधा हो सके। इसी बात को लेकर अमीन और अंचल निरीक्षक पर ग्रामीणो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए रोषपुर्ण प्रदर्शन किया। वही सड़क को अवरुद्ध कर दिया अमीन और अंचल निरीक्षक का रास्ता पांच घंटे तक रोककर रखा और सुचना मिलने पर अंचल अधिकरी अरूण कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुचे। वही आक्रोशित ग्रामीणो ने उनके भी वाहन के सामने खड़ा होकर उनका भी रास्ता रोक दिया था। इधर अंचल निरीक्षक ने उक्त घटित घटना को लेकर धुरकी थाना मे नौ नामजद लोगो के अलावा अन्य अज्ञात ग्रामीणो पर मामला दर्ज कराया था। इधर इसी से आक्रोशित युवा टाइगर पुजा कमिटी एवं ग्रामीणो ने रोषपुर्ण प्रदर्शन करते हुए रविवार को पुजा पंडाल के पास पत्रकारो से कहा की हमलोग तबतक पुजा नही करेंगे जबतक प्रशासन हमलोगो पर किया गया फर्जी मुकदमा एवं पुजा कमिटी को दान मे मिली हुई भुमि पर अवैध कब्जा से मुक्त नही कराती है तबतक हमलोग इसबार दुर्गापुजा नही मनाएंगे। उक्त लोगो ने यह भी कहा की इस बात की सूचना हमलोग लिखित रूप से उपायुक्त कार्यालय एवं अनुमंडल पदाधिकारी बंशीधरनगर को लिखित रूप से दिया हूं। इस दौरान पुजा कमिटी के अध्यक्ष अखिलेश पासवान, हिरासत साव, लियाकत अंसारी, सलीम अंसारी, ब्रजेश साव, संजय साव, उदय साव, हरिहर बैगा, महेंद्र यादव, लल्लु भुइयां, प्रदीप ठाकुर, दशरथ विश्वकर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।
इधर इस संबंध मे अंचल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया की दोनो पक्षों को 28 सितंबर को अंचल कार्यालय मे बुलाया गया है। इसके बाद जो लीगल होगा उसके अनुरूप अग्रेतर कार्यावाई किया जाएगा।