Advertisement

मुजफ्फरनगर :बागोवाली गांव में छत गिरी, मलबे में दबकर लवारे की मौत, 3 पशु घायल

Share


नितिन शर्मा
मुज़फ्फरनगर। थाना नई मण्डी क्षेत्र के गांव बागोवाली मे आज सुबह तेज बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई। छत के मलबे में दबकर एक लवारे की मौत हो गई। वहीं, तीन पशु और घायल हो गए।
ग्राम बागोवाली के लेखपाल बाल किशोर ने बताया कि गांव मे रहने वाले मुर्तजा पुत्र जमील पशुपालन करके गुजर बसर करते हैं। उन्होंने 1 गाय और 2 भैंसें रखने के लिए कमरा बना रखा था। बारिश की वजह से रविवार सुबह 9 बजे कमरे की छत गिर गई थी। छत के मलबे में दबकर कमरे में बंधे पशु घायल हो गए। इनमें से एक लवारे की मौत हो गई जबकि 2 भैंस व एक गाय घायल हो गई।
सूचना पर बागोवाली चौकी इंचार्ज व ग्राम प्रधानपति सैय्यद रोशन मौके पर पहुंचे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!