सगमा: हनुमान मंदिर के प्रांगण में कल से होगा रामलीला का आगाज: मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत कुमार यादव के द्वारा रामलीला का किया जाएगा उद्घाटन
श्याम बच्चन यादव
सगमा:प्रखंड अन्तर्गत पुतुर गांव के जय बजरंबली दुर्गा पूजा कमिटि के द्वारा स्थान हनुमान मंदिर के प्रांगण में कस्बे के सुप्रसिद्ध रामलीला का मंचन एवं शुभारंभ 25 सितंबर 2022 को शाम 8:00 बजे से होना निश्चित किया गया है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राहुल यादव और संरक्षक बुल्लू प्रसाद यादव ने बताया कि रामलीला मंचन का प्रदर्शन का कार्यक्रम शुभारंभ दिन रविवार को शाम 8:00 बजे के बाद से भव्य उद्घाटन कार्यक्रम प्रारंभ होगा। रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोनडीहा पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत कुमार यादव जी के कर कमलों द्वारा रामलालीला का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान कमिटि के अध्यक्ष राहुल यादव, व बुल्लू प्रसाद यादव कहा कि प्रखंड के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व संरक्षक बुल्लू प्रसाद यादव ने सभी ग्रामीणों से अपील किया है कि रामलीला मंचन के प्रदर्शन के उद्घाटन के मौके पर पहुंचकर रामलीला मंचन कार्यक्रम को भव्यता देकर लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है। रामलीला मंचन के प्रदर्शन का सारी तैयारियां आज रात्रि को कर ली जाएगी।
बताते हुए कमिटि के अध्यक्ष व संरक्षक बुल्लू प्रसाद यादव ने बताया रामलीला मंचन में दशरथ पुत्रेष्टि यज्ञ एव श्री राम जन्म मुनि आगमन, तड़का, मारीच, सुबाहू वध सीता स्वयंवर, रावण सुर संवाद, धनुष यज्ञ, श्री परसुराम, लक्ष्मण संवाद, श्री सीता राम बनवास, सूर्यनसँख्या, नाक छेदन एव सीता हरण सवरी भेंट, राम, सुग्रीव मित्रता, बलि वध माता सीता की खोज ,लंका दहन सेतु बांध रामश्वरन, लक्ष्मण शक्ति, रामविलाप, कुम्भकर्ण, वध, मेघनाथ वध रावण वध सहित राज्याभिषेक तक कि रामलीला मंचन का प्रदर्शन किया जाएगा।