रमना: विजयादशमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
रमना
विजयादशमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना परिसर के प्रांगण में शनिवार को किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने पूजा कमिटी के सदस्यों से को संबोधित करते हुये कहा कि दुर्गा पूजा एक बड़ा त्योहार है जिसे हम सभी को मिलजुलकर मनाने की जरूरत है.साथ ही सभी दुर्गा पूजा स्थलों पर आग को रोकने के लिए पहले से बालू रखने,सिसिटिवी कैमरा लगाना आदि की व्यवस्था रखें.ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके.कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मनचलो पर विशेष रूप से कमेटी के द्वारा ध्यान देने की जरूरत है.अंचल निरक्षक राजेश कुमार ने कहा कि अफवाह पर ध्यान नही देने की अपील की.कहा कि पूजा पाठ आपसी सौहार्द्य का पर्व है जिसे हम सभी को मिलजुल कर मनाने की जरूरत है.प्रमुख करुणा सोनी ने कहा की असत्य पर सत्य की जीत दशहरा पर्व को दर्शाता है.कहा की दो वर्षो के बाद इस वर्ष पूरी छूट के साथ दुर्गा मनाई जाएगी.कहा की हिंदू का महत्वपूर्ण पर्व दशहरा ही एक मात्र ऐसा त्योहार है जिसमें छोटा बड़ा, उच नीच सभी समान रूप में एक दूसरे को समान मानते हुवे पर्व को मनाते है.मौके पर थाना प्रभारी सुधांसू कुमार,सीओ शतीश कुमार सिन्हा, 20सूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,कर्णपुरा मुखिया अजीत कुमार पांडेय,टंडवा मुखिया संतोष सिंह,सिलीदाग मुखिया अनीता देवी,एएसआई रेक्शन बाखला सहित चुनु सिंह,नागेंद्र सिंह,दिलिप प्रसाद गुप्ता,विजय प्रसाद यादव, संतोष प्रसाद यादव, बालमुकुंद बैठा,मुन्ना सिंह,प्रियांशू ठाकुर, उदित ठाकुर, उमेश बियार, संतोष प्रसाद यादव, सुदामा ठाकुर, विजय चंद्रवंशी, रमजान अंसारी, अनिल चौधरी, उपेंद्र पाल, देवेंद्र प्रजापति,अजय कुमार यादव, सहित अन्य लोग मौजूद थे.कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह ने की.