बिशुनपुरा । गढ़वा । ड्रेस नही पहनने के कारण बेहरहमी से शिक्षक ने मारपीट कर किया घायल
अभय कुमार गुप्ता
बिशुनपुरा । गढ़वा । संध्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय की वर्ग सात की नाबालिक छात्रा बिकी कुमारी को सहयोगी शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा ड्रेस नही पहनने कारण बेहरहमी से मारपीट कि गयी.
शिक्षक के मारपीट से छात्रा विद्यालय में ही बेहोश हो गयी.
छात्रा की बेहोश होने पर ग्रामीणों ने निजी चिकित्सक के पास इलाज करवाया, लेकिन घटना की जानकारी विद्यालय के द्वारा परिजनों को नही दी गयी।
छात्रा की माँ ने शिक्षक के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है.
थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है. कि संध्या विद्यालय की छात्रा बिकी कुमारी उम्र 13 के साथ बीते शुक्रवार को विद्यालय के ही सहयोगी शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा मारपीट किया गया है. मारपीट के बाद छात्रा विद्यालय में ही बेहोश हो गयी छात्रा को मारपीट में गर्दन, पीठ में गम्भीर चोट आयी है. जिससे छात्रा की गर्दन हल्की टेढ़ा हो गया है.
शिक्षक के द्वारा मारपीट में बेहोश होने पर विद्यालय के द्वारा नही दी गयी जानकारी
वही नाबालिग पीड़िता छात्रा की माँ ने बताया कि मारपीट से हमारी बेटी बिकी कुमारी बेहोश हो गयी थी. बेहोश होने के बाद ग्रामीणों के द्वारा गांव के ही निजी किलिनीक में इलाज करवा रहे थे हमारी बेटी के साथ मारपीट की जानकारी विद्यालय के द्वारा नही दि गयी. गांव के ही विद्यालय में पढ़ रहे छात्र के द्वारा जानकारी मिली कि हमारी बेटी से साथ शिक्षक ने मारपीट किया है. और वह बेहोश हो गयी है जिसको लेकर हम विद्यालय गए लेकिन वहाँ हमारी बेटी नही थी कुछ लोगो के द्वारा जानकारी मिली कि बिशुनपुरा निजी चिकित्सक सीताराम यादव के पास इलाज के लिए लेजाया गया है
चिकित्सक के पास पहुचने पर देखा कि हमारी बेटी बिकी कुमारी को पानी लगाया हुआ था. और वह बेहोश पड़ी हुई थी. कुछ देर बाद होस आया जिसके बाद शुक्रवार को रात हो जाने पर हमसभी घर चले गए. वही दूसरे दिन शनिवार को शिक्षक के द्वारा मारपीट को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया है।
वहीं गांव के अभिभावकों का कहना था कि बेहोश हुई बच्ची को इलाज किसी शिक्षक ने नही करवाया। बल्कि बिशुनपुरा से आदमी जाकर इलाज करवाया।
पूर्व में भी शिक्षक ने पीटा छात्रा को
संध्या विद्यालय के वर्ग 7 की छात्रा बिकी कुमारी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी हमारे साथ मारपीट किया गया है. बताया कि विद्यालय जाने पर शिक्षकों ने झाड़ू लगाकर सफाई करने के लिए कह रहे थे. विद्यालय में झाड़ू नही लगाने पर हमारे साथ मारपीट की गयी थी।
वही मामले की जानकारी पाकर वीडिओ हीरक मन्ना केरकटा, सीआरपी महेंद्र गुप्ता एवम थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने शिक्षक के द्वारा मारपीट को लेकर संध्या विद्यालय का जांच किया. जांच के दौरान बीडीओ ने शिक्षक को कड़ी फटकार लगायी. बीडीओ ने कहा कि एक बच्ची के साथ मारपीट करना गलत है. उन्होंने कारवायी करने की बात कही।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर बुद्धराम सामद ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर आवश्यक कारवायी की जा रही है.
इसी विद्यालय में अमृत महोत्सव 15 अगस्त के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी अश्लील गाने पर छात्र छात्राओं के द्वारा नाच की गयी थी. जिसकी विडीओ सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसका मामला शिक्षा विभाग को भी जानकारी मिला था लेकिन कोई कारवायी नही की गयी थी.