कांडी: डेंगू से बाप बेटे की मौत.
साकेत मिश्र
कुछ दिन पहले गुजरात कमाने कांडी प्रखंड के गोसांग निवासी रामनाथ बैठा अपने पुत्र के साथ गए हुए थे.वहां पिता और पुत्र दोनों डेंगू के चपेट में आ गए. जिससे 45 वर्षीय रामनाथ बैठा का गुजरात में ही निधन हो गया.उनके पुत्र गुड्डू बैठा अपने पिता के पार्थिव शरीर को लेकर घर आ रहा था बीच रास्ते में ही उसकी भी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई जिससे रामनाथ बैठा जी का पुत्र गुड्डू बेटा का भी निधन हो गया . यह खबर कांडी प्रखंड में पहाड़ टूटने के समान था.भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी को खबर मिली डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने तुरंत गोसांग पहुंच गए. उनके पार्थिक शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया.डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा रामनाथ बैठा के परिजनों पर बहुत बड़ा पहाड़ टूट पड़ा है.मौके पर रामनाथ बैठा जी के छोटे पुत्र मौजूद थे. ईश्वर चंद्रवंशी ने उनके पुत्र को ढांढस बंधाया एवं आर्थिक मदद भी की डॉक्टर सागर चंद्रवंशी ने कहा तुम अपने आप को अकेला मत समझो हिम्मत से काम लो हम हर समय तुम्हारे साथ हैं.किसी भी तरह की दिक्कत हो हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं.इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलाला दुबे,रविंदर चंद्रवंशी, मणिकांत सिंह सहित हजारों लोग मौके पर मौजूद थे.