Advertisement

भवनाथपुर: दुर्गा पूजा मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक

Share



भवनाथपुर : दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर भवनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गईlजिसकी अध्यक्षता बीडीओ जयपालमहतो एवं सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव ने कियाl बैठक में पूजा समिति, जनप्रतिनिधि,गणमान्य लोग शामिल हुएl बीडीओ जयपाल महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों पर दण्डाधिकारी तथा पुलिस बलों की तैनाती की जाएगीlउन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने की अपील कीl
प्रभारी थाना प्रभारी कुंदन यादव ने कहा कि पूजा पंडालों पर अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण रूप से रोक रहेगीl उन्होंने लोगों से प्रेम व उत्साह के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील कियाl कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड के सभी पूजा पंडालों व अन्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी l सभी पूजा पंडाल के निकट सीसीटीवी लगाकर निगरानी की जाएगीl उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक गाना नहीं बजाएंगेlसभी मिल जुलकर दुर्गा पूजा को मनाएंगेl किसी भी परिस्थिति में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है, यदि अफवाह की सूचना मिलती है तो तुरंत सूचना पुलिस को देंगेl किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं लेंlपूजा कमेटी विसर्जन जुलूस तय रूट पर करें ताकी प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर रह सकेंl इस मौकेपर एएसआई अभिमन्यु सिंह, फिलिप टोपनो,जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा,बीडीसी चंदन ठाकुर,चपरी पंचायत मुखिया शैलेश चौबे,सिंदुरिया पंचायत बीडीसी संजू देवी,भवनाथपुर पंचायत के उपमुखिया शमलेश रावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादवअनिल चौबे, मनोज यादव, धनंजय साव,,संजय यादव,वरुण बिहारी यादव, नंदू सेठ, अख्तर अंसारी,राजेंद्र पासवान,रहीम अंसारी, भृगुन ठाकुर, सलाउद्दीन अंसारी, नंदू राम,शेख सिराजुद्दीन अंसारी, प्यारेमोहम्मद अंसारी, सुरेन्द्र यादव, उमेश शर्मा,बाला यादव सहित कई लोग उपस्थित थे l


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!