कांडी: कांडी में एक ही 4 लोगों की मौत…
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ा खुर्द पँचायत में 24 घण्टे के भीतर एक ही दिन में 4 लोगों की मौत हो गई। 71 वर्षीय भागवत मेहता को सांस की बीमारी बीमारी थी। गरीबी के कारण इलाज नही हो सका। अभय मेहता की 20 वर्षीया पत्नी शिवांचली देवी की मौत प्रसूति के दौरान मौत हो गई। जबकि लक्ष्मण साह की 75 वर्षीया पत्नी पंकलिया देवी की मौत हो गई, जिन्हें सांस की बीमारी थी। वहीं चंदु चौधरी की 37 वर्षीया पत्नी रानी देवी की अंदरूनी बीमारी से मौत हो गई। गरीबी के कारण पैसे की अभाव में उचित इलाज नहीं हो पाई।