धुरकी: पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
कृष्णा कुमार यादव
धुरकी । गढ़वा । थाना के समक्ष मुख्य पथ मे थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी ने बताया की जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टू व्हीलर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान सभी टू व्हीलर वाहन चलाने वाले की डिक्की खोलकर तलाशी ली गई, वहीं इस दौरान टू व्हीलर वाहनों के चालक को थाना प्रभारी ने हेलमेट, ड्राइवरी लाइसेंस, इंश्योरेंस भी जांच किए।
बिना हैलमेट और ड्राइवरी लाइसेंस बिना चल रहे लोगो का गाड़ी जप्त कर चालान काटा गया। दस गाड़ी को जप्त कर चालान काटा गया है
उन्होंने बताया की आपराधिक गुट के लोग अधिकांश मोटरसाइकिल वाहन से सभी छोटी-बड़ी घटना के अलावा संदिग्ध वस्तु और सामाग्री भी लेकर चलते हैं। वही थाना प्रभारी ने यह भी सभी से अपील किया कि सब लोग सचेत हो जाय जब भी टु व्हीलर से घर से निकले तो इस बात का ध्यान होना चाहिए कि बिना हेलमेट जूता ड्राइवरी लाइसेंस इंश्योरेंस बीना नहीं निकले अगर इस सब बिना पकड़े जाने पर नहीं बख्शा जाएगा गाड़ी जब कर चालान काटा जाएगा