श्री बंशीधर नगर: ग्रामीणों ने तस्कर के साथ पाँच गोवंश को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
श्री बंशीधर नगर :थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में ग्रामीणों ने तस्कर के साथ पाँच गोवंश को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, जिसे नगर उंटारी पुलिस ने सभी पशुओं को ग्रामीणों के बीच वितरित किया ।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन के लगभग चार बजे एनएच 75 से होते हुए नगर उंटारी के तरफ ले जा रहा था इसी बीच ग्रामीणों ने शक के आधार पर पशु तस्कर त्याजुडींन निवासी बिसनपुर नगर उंटारी से पशुओं के विषय मे जानकारी लेने लगे मगर पशुओं के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं देने पर ग्रामीणों ने नगर उंटारी पुलिस को फोन पर सूचना दी । इसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने अपने अधिनस्त एस आई कुणाल किसोर को दलबल के साथ घटना स्थल पर भेजा ।घटना स्थल बिलासपुर चेकपोस्ट पर आकर कुणाल किसोर ने पशु तस्कर त्याजुडींन से पशुओं के विषय मे जानकारी लेने की कोसिस किया तो तस्कर ने सही जानकारी नहीं दे पाया.इसके बाद नगर उंटारी पुलिस ने पकड़े गए चार बैल व एक बछिया को ग्रामीणों के बीच जिम्मा नामा के आधार पर सुपुर्द कर दिया ।एवम घटना स्थल से पशु तस्कर व दो चरवाहे को गिरफ्तार कर नगर उंटारी ले गई ।