Advertisement

गढ़वा: पूर्व विधायक के नेतृत्व में डीसी से मिले ओखरगाड़ा के ग्रामीण, न्याय की लगाई गुहार, बोले सत्येंद्र: मंत्री के ईशारे पर गरीबों का लूटा जा रहा हैं जमीन

Share



अतुलधर दुबे
गढ़वा। गुरूवार को मेराल प्रखंड के ओखरगाड़ा के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी के नेतृत्व में डीसी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने डीसी कहा कि वे लोग 80 साल से अधिक समय से वहां पर घर, मकान और दुकान बनाकर जीवन यापन कर रहे है। अचानक मेराल अंचल के सीओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचकर जमीन का मापी कर उक्त जमीन पर पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय बनाने की बात कहकर चले गए। उसके बाद से हमसभी ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पूर्व विधायक ने भी डीसी से ग्रामीणों के साथ न्याय करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नियमानुसार बकास्त जमीन कभी भी सरकार के हिस्से में नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि डीसी ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए कमेटी बनाकर जांच कराकर न्याय देने का भरोसा दिलाया है। पूर्व विधायक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में गरीबों को उजाड़ने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय विधायक सह मंत्री से बड़ा दिल दिखाते हुए कल्याणपुर स्थित अपने आवास जो मूसहर परिवार के जमीन पर बना हुआ है, उसे खाली कर शिक्षण संस्थान के रूप विकसित करने की मांग की है। साथ ही कल्याणपुर के उस जमीन से बेदखल किए गए 22 मूसहर परिवार को पुर्नवासित करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जिले के तत्काली डीसी एसके सत्पथी ने मूसहर परिवार को स्थापित करने के लिए बैल, हल सहित अन्य समान उपलब्ध कराए थे। लेकिन मूसहर परिवार को उनके जमीन से ही बेदखल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मंत्री के ईशारे पर गरीबों का जमीन लूटने का कार्य किया जा रहा है। जिस जमीन पर ग्रामीण 70 से 80 वर्ष से जीवन यापन कर रहे है। उस जमीन पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधि की नजर है। पूर्व विधायक ने कहा कि उनके रहते कोई भी लोग गरीब-गुरबों की उनके जमीन से बेदखल नही कर सकता है। इसके लिए वह ग्रामीणों के साथ मिलकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। मौके पर भाजपा नेता जवाहर पासवान, पंकज कुमार गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रितेश चौबे, उज्जवल चौबे सहित ओखरगाड़ा गांव के ग्रामीण मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!