गढ़वा: शिक्षा के बहाने नबालिग बच्चों को फंसाया जा रहा है नेटवर्क मार्केटिंग के दलदल में…
अतुलधर दुबे
गढ़वा/भवनाथपुर : बाजार स्थित स्वर्गीय मुरली साह के मकान में देवसॉफ्ट डॉट कॉम नामक फर्जी कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के नाबालिक बच्चों को एजुकेशन प्लेटफार्म के नाम पर नेटवर्किंग मार्केटिंग कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा उक्त कम्पनी में नेटवर्किंग का काम करने वाले नाबालिग छात्र भवनाथपुर निवासी उज्जवल कुमार, मकरी के गुड्डी कुमारी, केतार की खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी ने की है। उक्त संस्था के निदेशक नगर उंटारी के पुरैनी गांव निवासी गुड्डू कुमार हैं। संस्था में नेटवर्किंग मार्केटिंग के शिकार हुए नाबालिक उज्जवल कुमार ने बताया कि उनके अप्लाईन सहेंद्र कुमार हैं, जो उन्हें पहले एजुकेशन प्लेटफार्म के नाम पर संस्था में बुलाया फिर उन्होंने मुझसे 600 रुपये रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लिया। उसके बाद कमाने के लिए नेटवर्किंग मार्केटिंग के बारे में बताने लगे और मुझसे 10500 रुपया वसूला गया और मुझे बोला गया कि 12 लड़के को संस्था से जोड़ोगे तो तुम्हें 2500 रुपए मिलेंगे और तुम ऐसे ही करके पैसे कमा सकते हो। वर्तमान में संस्था में 50 से ज्यादा बच्चें इस नेटवर्किंग मार्केटिंग का शिकार हो चुके हैं । जो 10वीं, 11वीं, 12वीं के विद्यार्थी है, इनके भविष्यों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर वक्त रहते कार्रवाई नही की गई तो बच्चे रुपयों के खनक में खोकर अपना भविष्य बर्बाद कर लेंगे। जबकि जपला निवासी नाबालिग युवती इंदु कुमारी अपने आप को शिक्षा सलाहकार बताती है, जो खुद 12वीं की छात्रा है, उसे उस कम्पनी के द्वारा प्रतिमाह 4000 मिलते हैं, जिससे नेटवर्क मार्केटिंग का काम कराया जा रहा है।
*क्या कहते है संस्थान डायरेक्टर*
एजुकेशन प्लेटफार्म के नाम पर नाबालिगों से नेटवर्किंग मार्केटिंग कराने के सवाल पर संस्था के निदेशक गुड्डू कुमार ने बताया कि यहां टीचिंग और नेटवर्किंग मार्केटिंग दोनों कराते हैं। संस्था के रजिस्ट्रेशन के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट नहीं दिखाया।
बता दें कि आये दिन कोई न कोई नए नेटवर्क कम्पनी के झांसे में आकर भोले भाले लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।अब इनकी नजर नबालिग बच्चों के भविष्य बिगाड़ इन्हें भी आर्थिक क्षति पंहुचा रही है।