श्री बंशीधर नगर: बीडीओ ने अपनी पत्नी और अधिवक्ता के खिलाफ कोर्ट में दायर किया परिवाद पत्र
श्री बंशीधर नगर : बीडीओ श्रवण राम ने एसीजेएम नगर ऊंटारी की कोर्ट में विकास कुमार दूबे और अपनी पत्नी प्रीति देवी व एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर किया है। परिवाद पत्र बीडीओ श्री राम ने विकास कुमार दूबे, प्रीति देवी व अज्ञात के विरुद्ध पूर्व में मेदिनीनगर थाने में दर्ज मुकदमें को उठाने की धमकी व घर में घुसकर उनके दो नाबालिग बच्चों के कथित अपहरण के प्रयास करने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं। कोर्ट में दायर उक्त परिवाद पत्र के आलोक में उपरोक्त तीनों के विरुद्ध नगर ऊंटारी थाने में एफआईआर दर्ज हो गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बीडीओ श्री राम ने अपने परिवाद पत्र में उल्लेख किया है कि विगत 18 अप्रैल 2022 को मेदिनीनगर टाउन थाने में विकास कुमार दूबे और प्रीति देवी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कराया था। जिसके गवाह उनके दोनों नाबालिग बच्चे हैं। परिवादी से दोनों की जान खतरे में है। उक्त केस को उठाने को लेकर विकास कुमार दूबे, प्रीति देवी व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक षड्यंत्र के तहत उनके दो नाबालिग बच्चों के कथित अपहरण का दो बार प्रयास किया गया है। विगत 6 जुलाई 2022 और 16 अगस्त 2022 को शाम में उनके सरकारी आवास में घुसकर बच्चों को बलपूर्वक उठाने की कोशिश की गई है। श्री राम ने आशंका जतायी है कि परिवादी उनके दोनों बच्चों की कथित हत्या करने की फिराक में हैं कि वे दोनों कोर्ट के समक्ष मुकदमें में गवाही न दे सकें। अभियुक्त उन्हें मुकदमा नहीं उठाने पर टाटा में बीडीओ की हुई हत्या की जैसी हत्या करने की धमकी देते हैं। बीडीओ श्रवण राम ने कोर्ट से अपनी और अपने बच्चों की जान की रक्षा के साथ साथ दोषियों के विरुद्ध संज्ञान लेकर समुचित दंड देने का अनुरोध किया है।