भवनाथपुर: अंदरूनी बीमारी से युवक की मौत
भवनाथपुर :प्रखण्ड क्षेत्र के कैलान गांव निवासी समाजसेवी प्रताप यादव की 40 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार यादव की मौत इलाज के लिए लेजाने के क्रम में श्रीबंशीधर नगर में मौत हो गया । जानकारी के अनुसार अनिल कुमार यादव अपने घर कैलान से टाऊनशिप आरहा था कि बीच रास्ते मे तबियत बिगड़ने पर चकर खा कर गिर गया.राहगीरों द्वारा परिजनों को सूचना दिया गया.जिसके बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए भवनाथपुर समुदायिक केंद्र में लाया गया.जहाँ गम्भी स्थिति देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया गया था.गढ़वा लेजाने के क्रम में श्रीबंशीधर में मौत हो गई। कैलान श्मशान घाट पर दाहसंस्कार किया गया.मौके पर अनिल चौबे, सुशील चौबे , शैलेश चौबे,कैलान मुखिया सुकनी देवी, राजमोहन यादव, अनिल यादव, संजय यादव, उप मुखिया सुरेन्द्र यादव,विमलेश यादव, राजेंद्र साह, उमेश यादव, चन्द्रदेव साह, अखिलेश उरांव, नगीना यादव, भीम यादव,सहित कई लोगो ने पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया।