भवनाथपुर: भूमि विवाद में युवक घायल
भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के मकरी पंचायत के बरवारी गांव में चाकूबाजी की घटना में विनोद राम के पुत्र सिद्धनाथ राम गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीरावस्था में रात्रि में परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया,जहां पर तैनात सीएचओ इन्द्रकिशोर विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।
घायल युवक के पिता विनोद राम ने पत्रकारों को बताया कि गांव के ही सुमेर राम से जमीन विवाद को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें वह झाला लगा दिया है,जब हमलोग रात्रि में अपनी जमीन से झाला हटाने लगे तभी सुमेर राम,कन्हाई राम,सुखाड़ी राम के अलावे घर की महिलाओं ने मिलकर चाकू से वारकर घायल कर दिया। इस संबंध में सीएचओ ने बताया कि चाकूबाजी की घटना में युवक को गंभीर घाव को देखते हुए बिना देर किये बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की सअनि फिलीप टोपनो सबदल के साथ अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए फर्द बयान दर्ज किया ।