गढ़वा: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक एवं सड़क सुरक्षा नियमों के कार्यान्वयन हेतु बैठक संपन्न
अतुलधर दुबे
गढ़वा: उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्मक बैठक एवं सड़क सुरक्षा नियमों के कार्यान्वयन हेतु बैठक संपन्न की गई. जिसमें सांसद बीडी राम भी उपस्थित थें।
बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न एजेंडों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। गढ़वा बाईपास रोड की अद्यतन स्थिति की चर्चा की गई। अन्नराज घाटी पर स्थित रोड के कर्व को सीधा करने पर चर्चा करते हुए इसके कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। रंका बाजार अवस्थित सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण सड़क दुर्घटना होने की संभावना से सांसद श्री राम द्वारा अवगत कराया गया.जिस पर उपायुक्त श्री घोलप द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता को संवेदक द्वारा कार्य पूरा नहीं करने एवं लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर यथाशीघ्र नियमानुसार कार्यवाही करने एवं नाली निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गयें। उपायुक्त, श्री घोलप द्वारा बताया गया कि सड़क मोटर वाहन जनित सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा सुनहरा घंटा (Golden Hour) में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति (Good Samaritan) को प्रोत्साहित करने हेतु नगद पुरस्कार 5000 रुपए मात्र तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है। नेक व्यक्ति (Good Samaritan) को पुलिस थाने में पूछताछ अथवा न्यायालय में गवाही के लिए बुलाए जाने पर प्रतिदिन 1000 ₹ दर से राशि का भुगतान Good Samaritan द्वारा उपलब्ध कराई गई. जानकारी के अनुरूप उनके बैंक खाते में दिया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा Good Samaritan (नेक व्यक्ति) के संबंध में प्रतिवेदन प्रत्येक माह की 05 तारीख तक जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। पुलिस विभाग के जिम्मे रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक रूल, पीसीआर वाहन में फर्स्ट एड किट, काउंसलिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा आदि से संबंधित प्रतिवेदन अस्पष्ट रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही प्रतिवेदन अगली बैठक में लेकर आने को कहा गया। ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का रोड सेफ्टी से संबंधित काउंसलिंग कराने का निर्देश डीएसपी हेड क्वार्टर संतोष कुमार को दिया गया।
बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि सड़क के ब्लैक स्पॉट एवं व्हलनरेबल पॉइंट का भौतिक निरीक्षण संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, संबंधित सड़क विभाग के पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक निरीक्षण करते हुए अगली बैठक में प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। अनऑथराइज्ड बोर्ड लगाकर वाहन परिचालित करने वाले वाहन स्वामी पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि ऐसे स्थान जहां कई बार एक्सीडेंट हो रहे हैं, उन स्थानों को चिन्हित कर दुर्घटना संभावित क्षेत्र का बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें।
स्वास्थ्य विभाग के तहत सिविल सर्जन गढ़वा डॉo अनिल कुमार सिंह को सदर अस्पताल में घायलों के उचित उपचार तथा सुचारू रूप से एंबुलेंस सेवा बहाल करने एवं मैपिंग ऑफ ब्लैक स्पॉट एंड एंबुलेंस की दूरी से संबंधित प्रतिवेदन अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। पुलिस विभाग एवं परिवहन कार्यालय को आईईसी के तहत रोड सेफ्टी से संबंधित जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलाने एवं नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लाया जा सके। मोटरयान निरीक्षक गढ़वा को निर्देश दिया गया कि वैसे गाड़ियों का फिटनेस सर्टिफिकेट निर्गत ना करें, जो सड़क पर चलने के लायक ना हो। हिट एंड रन से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान गढ़वा शहर अंतर्गत विभिन्न सड़क एवं पुलों पर बने गड्ढों को 2 से 3 दिनों के अंदर मरम्मत करते हुए भरने का निदेश संबंधित विभाग पदाधिकारियों को दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार को शहर अंतर्गत टेंपो/ऑटो स्टैंड चिन्हित करने को कहा गया। समीक्षात्मक बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी आलोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार स्थानीय विधायक प्रतिनिधि धीरज दुबे, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग गढ़वा, आरईओ गढ़वा, विशेष प्रमंडल गढ़वा तथा एनएचएआई पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थें।