Advertisement

बिशुनपुरा। गढ़वा। बिशुनपुरा नगर उंटारी सड़क का निर्माण कार्य बंद कराया, घटिया सामग्री लगाने का आरोप

Share

अभय कुमार गुप्ता

बिशुनपुरा गढ़वा । बिशुनपुरा नगर उंटारी पथ का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने कराया बंद,कार्य मे अनियमितता का लगाया आरोप। 10 करोड़ की लागत से बनने वाले बिशुनपुरा नगर उंटारी सड़क के सुदृढ़करण एवं निर्माण कार्य में ठिकेदार के द्वारा मनमानी करने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाते हुए निर्माण कार्य को बंद करा दिया है। मालूम हो कि बिशुनपुरा कोचेया मोड़ से नगर उंटारी-बिशुनपुरा पथ का 15.60किलोमीटर तक का मजबूतीकरण कार्य पथनिर्माण विभाग के द्वारा कराई जा रही है।
सड़क का कार्य संवेदक मेसर्स आनन्द कन्स्ट्रक्शन गुमला के द्वारा कराई जा रही है।

ग्रामीण रामनाथ पाल, धर्मेंद्र सिंह माणिक सिंह,ज्ञासुदीन अंसारी,रंजन कुमार,सुनील चन्द्रवंशी, अकल यादव,जहारत अंसारी,विजय यादव,शिवकुमार यादव,विजय बैठा,रामाश्रय यादव, अशोक चंद्रवंशी ने बताया कि सड़क की स्थिति काफी बदतर हो गई थी।पिछले 11 सितम्बर को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने इस सड़क का भूमिपूजन पिपरीकला बाजार में किया था।काफी प्रयास से 10 करोड़ की राशी सड़क के मजबूत निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है।लेकिन संवेदक द्वारा किसी तरह काम कर जैसे तैसे पूरा करने जैसा लग रहा है। अगर यही स्थिति रही तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। कहा कि सड़क निर्माण और मजबूतीकरण में क्वालिटी का अनदेखी कर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कार्य प्रारंभ से पहले न तो सूचना बोर्ड लगाई गई औऱ न ही मटेरियल जांच लैब की ब्यवस्था ही कि गई है। जिससे कि सड़क निर्माण कार्य मे लगने वाले सामाग्री का पता चल सके।
यहाँ संवेदक के द्वारा 80 एमएम के अंसाइज पत्थर के साथ डस्ट यूज कर कार्य किया जा रहा है। जबकि जानकारी के अनुसार डब्लूएमएम मटेरियल में 60 एमएम 40-20-10और 6 एमएम का गिट्टी मिक्स कर देना है। अब ईसी से अंदाजा लगाया जा सकता है,की ठीकेदार के द्वारा किस तरह से नियम को ताख पर रख कर मनमानी ढंग से कार्य को किया जा रहा है। वहीं डब्लूएमएम रोड में मटेरियल बिछा कर बिना पानी डाले हुए रोलिंग भी किया जा रहा है। इसी को लेकर ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करते हुए कार्य बंद करवा दिया।

पक्ष

वहीं पीडब्ल्यूडी के जेई मानदेव राम से पूछे जाने पर बताया कि ग्रामीणों के विरोध पर कार्य बंद करा दिया गया है।मैटेरियल लैब टेस्ट के बाद ही डब्लूएमएम कार्य कराया जाएगा। तबतक कार्य बंद रहेगा।इसके पूर्व में भी इस मेटेरियल से कार्य करने की लिए संवेदक को रोका था।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!