श्री बंशीधर नगर:अज्ञात शव बरामद:रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, नहीं हुई पहचान
जय प्रकाश ( चुनमुन)
श्री बंशीधर नगर: गढ़वा रोड- चोपन रेलखंड के पर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर पिंडरिया स्कूल के समीप पोल संख्या 47/16 पर एक व्यक्ति के कटी हुई लाश मिलने से सनसनी मच गई .स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तब इसकी सूचना जीआरपी और स्टेशन मास्टर को दिया. सूचना मिलने के बाद तुरंत जीआरपी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से शव के बारे में पूछताछ किया, लेकिन किसी भी स्थानीय व्यक्ति ने लाश को पहचानने से इंकार कर दिया.फिलहाल अज्ञात लाश को स्थानीय पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है.जानकारी के अनुसार प्रात: में मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है.