श्री बंशीधर नगर। चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर बुधवार से शहर की सभी दुकानें अनिश्चित कालीन बंद हो गया। सभी दुकानें बंद रही। वही व्यवसायियों ने अपने-अपने दुकानों की चाभी एसडीओ के गैरमौजूदगी में कार्यपालक दंडाधिकारी अजय तिर्की को सौंप दिया। क्या है मामला 10 सितंबर की देर शाम प्रशासन के द्वारा श्री बंशीधर नगर में मेसर्स महाकाल ट्रेडिंग के प्रोपराइटर रितिक कुमार का गेहूं लदा ट्रक जब्त कर प्राथमिकी किया गया था। बीडीओ ने उसे पीडीएस का माल बताते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। हालांकि रितिक ने बताया था कि वह किसानों से खरीद कर बाहर भेज रहा था। जिसके बाद यह मामला चैंबर ऑफ कॉमर्स में गया। चैंबर की बैठक में सदस्यों ने कहा था कि प्रशासन बेवजह परेशान कर रहा है। प्रशासन को व्यवसायियों को बताना चाहिए कि हमलोग क्या खरीदे क्या नही? ऐसे परेशान करने से व्यवसाय के साथ-साथ हमलोग मानसिक रूप से भी परेशान है। मंगलवार तक प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था कि अगर न्याय नही मिलता है तो बुधवार से सभी दुकानें बंद रहेगी साथ ही दुकानों की चाभी एसडीओ को सौंपी जाएगी।
प्रशासन द्वारा प्राथमिकी किया जाना गलत: शंभू
इस संबंध में चेंबर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर ने बताया कि प्रशासन के द्वारा किसानों से खरीदे गए गेहूं को जन वितरण प्रणाली का बताकर उसे जब्त कर प्राथमिकी दर्ज किया गया है, जो सरासर गलत है। प्रशासन को जिससे गेहूं की खरीद की गई है, उसका लिखित बयान दिखाया गया। खरीद-बिक्री का सारा कागजात प्रशासन को दिखाया गया। बावजूद प्रशासन के द्वारा उसे जन वितरण प्रणाली का बताकर प्राथमिकी दर्ज किया जाना सरासर गलत है। यदि जन वितरण प्रणाली का गेहूं है तो वह किस डीलर से खरीदा गया है। क्या उस डीलर पर कार्रवाई हुई। प्रशासन के द्वारा यह हम व्यवसायियों को बताया जाए। यदि डीलर के द्वारा गेहूं बेचा गया है तो उस डीलर पर क्या कार्रवाई हुई और वह डीलर कौन है, जो राशन की कालाबाजारी किया है। इसकी जानकारी प्रशासन को हम सबों को देना चाहिए। सुबह से ही बाजार की सभी दुकानें बंद हैं।
प्रशासन बताए कि क्या खरीद व बिक्री करें
अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर व सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल ने कहा कि प्रशासन को हम व्यवसायियों को यह बताना चाहिए कि हम किसानों से गेहूं-चावल आदि अनाज की खरीद-बिक्री करें या नहीं। किस चीज की खरीद करें और किस चीज की नहीं करें। यदि किसानों से खरीद करना गलत है तो प्रशासन को बताना चाहिए कि गेहूं की खरीद नहीं करना है। आखिर हम व्यवसायी कैसे व्यवसाय करें, जिला प्रशासन को हमें मार्गदर्शन करना चाहिए।
इस दौरान पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, ताहिर अंसारी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, भाजपा नेता लक्ष्मण राम, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, अमरनाथ पांडेय, झामुमो नेत्री किरण देवी, नेहा कुमारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, हृदयानंद कमलापुरी, तस्लीम खान, दिलु चौबे, राजेश जायसवाल, उदय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे