धुरकी: शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने को लेकर बैठक
कृष्णा कुमार यादव
धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाना कार्यालय परिसर मे नवरात्र और दुर्गा पुजा पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने के लिए बुधवार को शांति समिति की बैठक धुरकी बीडीओ अरुण कुमार सिंह व सगमा विडिओ सत्यम कुमार की उपस्थिति मे किया गया। शांति समिती की बैठक मे पहुंचे धुरकी व सगमा के सभी जन प्रतिनिधिध, बुद्धिजिवी और पूजा समिति के अध्यक्षों को बीडीओ अरुण कुमार ने कहा की सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पर्व को मनाना है।
उन्होने कहा की पर्व आपसी भाइचारा के साथ मनाएं।
उन्होने यह भी कहा की पर्व के दौरान किसी तरह से असमाजिक तत्व के व्यक्ति अगर शांति भंग करने की कोशिश करेंगे तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने कहा है की किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नही है, वहीं असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। वही अभी एक अफवाह फैलाया जा रहा है कि बच्चा चोर अफवाह बहुत जोर से फैल रहा है जो कि ऐसा कोई बात नही है इस तरह की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कारवाई की जाएगी ।
पुलिसबल पूजा के दौरान सभी गांव व पुजा स्थल की निगरानी करेगी उन्होने कहा कि पूजा और पर्व के दौरान किसी भी असमाजिक तत्व के व्यक्ति अफवाह फैलाते हैं तथा शांति भंग करने की कोशिश करते हैं तो इसकी सूचना थाना और पुलिस को तत्काल दें इस दौरान सगमा के पूर्व जिप सदस्य नंदगोपाल यादव व
धुरकी जिप सदस्य सुनीता कुमारी प्रमुख अजय गुप्ता, भाजपा नेता इंद्रमणि जायसवाल, झामूमो के इसराइल खान, धीरेंद्र यादव विधायक प्रतिनीधी अखिलेश यादव, पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव, बीरवल मुखिया इंद्रमणि कुशवाहा , पुतुर मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव,सगमा उप मुखिया मंगलेश यादव,एहसान अंसारी, आदि उपस्थित थे।