Advertisement

मुजफ्फरनगर: थाना चरथावल पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्ठी जब्त। 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Share



नितिन शर्मा

कब्जे से 50 लीटर शराब खाम, 75 लीटर लहन(मौके पर नष्ट) व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर एवं प्र0नि0 राकेश कुमार शर्मा थाना चरथावल के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.09.2022 की रात्रि को थाना चरथावल पुलिस द्वारा ग्राम रोनीहरजीपुर में शमशान के पास से 01 अभियुक्त को शराब खाम तैयार करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 50 लीटर शराब खाम, 75 लीटर लहन(मौके पर नष्ट) व अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* मान सिंह पुत्र सुगनचन्द निवासी ग्राम इन्दरगढ थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगीः-*
*1.* 50 लीटर शराब खाम।
*2.* 75 लीटर लहन(मौके पर नष्ट)।
*3.* *अवैध शराब बनाने के उपकरण-* 01 गैस सिलेन्डर इन्डेन , 01 गैस चूल्हा , 03 पतीले ,02 प्लास्टिक के ड्रम, 01 मग प्लास्टिक, 01 कीप आदि।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!