मुजफ्फरनगर: नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप गया जेल
नितिन शर्मा
मुजफ्फरनगर:-चरथावल पुलिस ने नाबालिग किशोरी का अपहरण कर रेप करने एवं वीडियो वायरल प्रकरण में मुकदमा दर्ज होते ही कुछ ही घण्टो के भीतर चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में दधेडु चौकी प्रभारी सन्दीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आरोपी मुनीर पुत्र कयूम निवासी ग्राम दधेडु खुर्द थाना चरथावल को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।