खरौंधी : प्रखंड के 48 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का वोटर कार्ड से आधार कार्ड जोड़ने के लिए लगा विशेष कैंप
योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी(गढ़वा)मतदाता सूची से आधार कार्ड लिंक कराने को लेकर रविवार को खरौंधी प्रखंड में विशेष अभियान चलाया गया। सैकड़ों की संख्या में मतदाताओं ने अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदाता सूची से आधार कार्ड को लिंक कराया। बीडीओ गणेश महतो ने लोगों से वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराने की अपील की है।आधार से वोटर लिंक करने को चलाए गए विशेष अभियान में सभी 48 मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा आधार लिंक किया जा रहा था। विशेष अभियान में स्वेच्छा से सैकड़ों मतदाताओं ने वोटर कार्ड को आधार से जुड़वाने लोग मतदान केंद्रों में पहुंचे। बीडीओ गणेश महतो ने लोगों से अपील की है कि मतदाता अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक करा लें। मतदाता सूची से आधार को जोड़ने के लिए बीएलओ घर घर भी जा रहे हैं।इस मौके पर जीपीएस उमेश कुमार भी विशेष कैंप का निरीक्षण कर फीडबैक प्राप्त किया गया।वही बीएलओ को शतप्रतिशत मतदाताओं का आधार लिंक करने का निर्देश दिया।कैंप में बीएलओ नारद राम,अजंता देवी,,प्रदीप कुमार द्विवेदी,ओमप्रकाश यादव,मुनि देवी,तिलेश्वरी देवी,अनिता देवी,पूनम देवी,मीना देवी,सुनीता देवी,मंदीप साह,नागेंद्र यादव,पंकज कुशवाहा,शांति देवी,अवधेश यादव,अशोक सिंह, श्यामराज गुप्ता,कुंजबिहारी यादव सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।