शामली: हर घर तक पहुंचकर हितचिंतक बनायेगे – हिमांशु
शामली: रविवार को विश्व हिंदू परिषद की कांधला प्रखंड की बैठक कांधला नहर स्थित मंदिर में आयोजित हुई जिसमें आगामी योजनाओं की रूप रेखा कार्यकर्ताओ द्वारा तैयार की गई. जिसमे विश्व हिंदू परिषद से हिमांशु ने बताया की आने वाले गत दो माह में जिले के हर परिवार में विश्व हिंदू परिषद के हितचिंतक होगे, 6नवंबर से 20नवंबर तक चलने वाले हितचिंतक अभियान में कार्यकर्ता घर घर जाकर इस अभियान को सफल बनायेगे, और उन्होंने कहा की विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामों के कार्यकर्ता बहुत ही अनुशासित व संयमित तरीके से माँ की सेवा में लगे हुए है और भविष्य में भी लगे रहेंगे, बैठक में जिला अध्यक्ष श्री सुभाष मालिक जी ने अभी कार्यकर्ताओ आशीर्वाद देते हुए उनका अभिनंदन किया की जिस समय में लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में रहते है उस समय में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ साथ समाज के उत्थान में लगा है और हमेशा लगा रहेगा। बैठक में जिला समाजिक समरसता प्रमुख श्री रवि चंद जी, प्रखंड उपाध्यक्ष अरूण, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख गौरव, सह विद्यार्थी प्रमुख विपिन, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सतीश चौहान जी,अभय हुड्डा जी, रोहन कुमार जी , मोहित जी, संभू जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।