मुजफ्फरनगर:भारत माता की रक्षा एवं अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा हेतु हमें जात बिरादर को भूलाना होगा एवं एक होकर हिंदुत्व की आवाज बुलंद करनी होगी:देवेंद्र
नितिन शर्मा/ मुजफ्फरनगर:शिव चौक स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव सुशील राणा व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों नव युवकों ने हिंदू महासभा की हिंदूवादी नीतियों से प्रभावित होकर ली हिंदू महासभा की प्राथमिक सदस्यता.
जिन्हें जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया एवं हरमंदीप को छात्र संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया.मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने सभी नव युवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में जन्मे भारत माता के सभी हिंदू वीर जाति बिरादरी हो को पीछे रखकर सिर्फ हिंदुत्व के लिए कार्य करें.भारत माता की रक्षा एवं अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा हेतु हमें जात बिरादर को भूलाना होगा एवं एक होकर हिंदुत्व की आवाज बुलंद करनी होगी अगर हमारे देश के लिए शहीद हुए भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु सहित अन्य क्रांतिकारी की जात बिरादरी में उलझ रहते तो शायद आज देश आजाद ना होता कुछ विशेष समुदाय के लोग हमें जात बिरादरी हुए बांटकर हम पर राज करना चाहते हैं ऐसा हिंदू महासभा कभी नहीं होने देगी.इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार, हिमांशु कुमार, विकास कश्यप, सागर कुमार, मनीष कुमार, अनुज कुमार, विशाल रॉय, सुधांशु सिंह ,आदित्य ठाकुर, मनीष कुमार अनुज कुमार, आकाश कुमार, गौतम कुमार, परमजीत, लक्षित पाल ,आयुष पर्चा, विकास पाल, रुद्रा ,सुनील कुमार ,अकील कुमार, रजत कुमार, शुभम कुमार, आयुष कुमार, हर्ष पाल, निशांत पाल, दीपक कुमार, अजय कुमार, हिमांशु कुमार, सागर कुमार, दीपू शर्मा ,शिवा कुमार, रोहित धीमान, अंतरिक्ष कुमार, निखिल कुमार, लकी कुमार, देवील आदि उपस्थित रहे.