शामली: धूमधाम से आशुतोष पांडेय ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
शामली/कांधला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन शनिवार को भृगुवंशी आशुतोष पांडेय सहित ब्राह्मण युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। कस्बे के मोहल्ला रायजादगान स्थित शाकुंभरी देवी भवन में पदाधिकारियों ने जमकर मनाई खुशियां, इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है। सेकड़ो ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ताओं की भीड़ ने बड़े प्रेम से प्रसाद ग्रहण कर दी बधाइयां। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भृगुवंशी आशुतोष पांडे व ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तरक्की के लिए काम किया है और लगातार कर रहे हैं। देश के युवाओं को उनसे सीख लेनी चाहिए।प्रधानमंत्री ने गरीबी को नजदीक से देखा है। उन्होंने अपनी मां को चूल्हे पर खाना बनाते हुए देखा तो दर्द महसूस करते हुए देश की महिलाओं के लिए उज्जवला योजना ला दी। उन्होंने अपने जीवन की सभी घटनाओं से सीख लेकर देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली का परिणाम है कि भारत विश्व के पांच सबसे मजबूत देशों की सूची का हिस्सा है। इस मौके सुधीर सैनी, शुभम शर्मा, विजय कुमार, प्रदीप कुमार,विनोद शर्मा,अभय शर्मा,रोहित,विनित शर्मा,सिमरन शर्मा,सन्दीप शर्मा,श्रष्टि गौड़ आदि मौजूद रहे।