भवनाथपुर: पंचायत समिति सदस्य संघ भवनाथपुर के अध्यक्ष बने चन्दन
भवनाथपुर : भवनाथपुर पंचायत भवन में प्रखण्ड के सभी पंचायत समिति सदस्यों कि बैठक रविवार को आयोजित कि गईl जिसमें सर्व सम्मति से पंचायत समिति संघ गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्व सम्मति से पंचायत समिति सदस्य संघ का अध्यक्ष भवनाथपुर उतरी के पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर को चुना गया । उपाध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य बनसानी पश्चिमी निरा देवी, एवं सचिव पंचायत समिति सदस्य अरसली दक्षिणी शकिल अहमद को चुना गया।अध्यक्ष चुने जाने पर चन्दन कुमार ठाकुर ने कहा कि संघ के माध्यम से सभी पंचायत समिति सदस्यों को मान सम्मान दिलाने का कार्य करूंगा। मौके पर उप प्रमुख पिंटू टोपी, कैलान पंचायत समिति सदस्य माणिक राज देवी, पंडरिया पंचायत समिति सदस्य हसीना बेगम, भवनाथपुर दक्षणी पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, चपरी पंचायत समिति सदस्य शिमला देवी,सिंदूरिया पंचायत समिति सदस्य संजू देवी, अरसली उतरी पंचायत समिति सदस्य अनीता देवी मौजूद थे।