Advertisement

कांडी: सांसद, विधायक व पंचायत प्रतिनिधि सभी एक समान होते हैं: विधायक

Share


साकेत मिश्र
कांडी(गढ़वा) : प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में रविवार को पंचायत जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक रामचन्द्र चन्द्रवंशी थे। मुख्य अतिथि विधायक ने प्रखण्ड के कुल 13 पंचायत के त्रिस्तरीय पंचायत में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित उक्त सम्मान समारोह में क्षेत्र के जिलापार्षद, पँचायत के मुखिया, बीडीसी व वार्ड पार्षद शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी ने कहा कि यह सम्मान समारोह किसी दल से जुड़ा हुआ नही है। सांसद, विधायक व पंचायत प्रतिनिधि सभी एक समान होते हैं। आप सभी विकास का काम करें। अगर कही कोई समस्या आती है तो मेरा दरवाजा आप सब के लिए हमेशा खुला है।


मैंने प्रखण्ड के सभी घरों में बिजली देने का कार्य किया। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भी कच्ची सड़क नहीं बची है। ब्लॉक व थाना बनाया। पहले इस क्षेत्र में नक्सलियों का बर्चस्व था। विकास का कार्य होने से आज प्रखण्ड की जनता सुख-चैन से अपना जीवन गुजर बसर कर रही है। श्रीनगर के सामने सोन नदी में पुल निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। साथ ही सोन व कोयल नदी में तटबन्ध का निर्माण भी जल्द शुरू होगा। कांडी- मोखापी मोड़ सड़क, राजा घटहुआँ से सतबहिनी तक सड़क व सुगवा दामर की सड़क बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गवर्नर रोड का भी टेंडर होने वाला है। ध्वस्त नारायणपुर पुल, घटहुआँ कला पँचायत भवन स्थित पँचायत सचिवालय के पास पंडी नदी में पुल का निर्माण होगा।

विधायक ने सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल की चर्चा करते हुए कहा गत दो वर्षों में इस स्थान का विकास तीव्र गति से किया जा रहा है। यहां पर रेस्ट हाउस, विवाह मंडप व तीन ओर से चहारदीवारी निर्माण कराया जाएगा। मेरे कार्यकाल में इस क्षेत्र के विकास का इतिहास बहुत बड़ा है, जिसे लिखा नहीं जा सकता। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि गाय दुहिए, बैल नहीं।
विधायक रामचंद्र चन्द्रवंशी ने प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में पहुंचकर समीक्षा बैठक की, जहां विभिन्न विभागों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया।

सम्मान समारोह को विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, रामलला दुबे, डॉ. ईश्वर सागर चन्द्रवंशी व रामलखन प्रसाद ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय व मंच का संचालन राणाडीह पँचायत मुखिया ललित बैठा ने किया।
मौके पर विधायक जिला प्रतिनिधि भोला चन्द्रवंशी, नंदकिशोर पांडेय, उप प्रमुख नारायण यादव, दक्षिणी जिप सदस्य नेहा कुमारी, सहेंद्र प्रसाद, कृष्णा सिंह, शशिरंजन दुबे, सत्येंद्र चौबे, रामलखन चन्द्रवंशी, शशांक शेखर, अरुण राम, सुजीत कुमार रजक, सीताराम तिवारी, मणिकांत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!